नगांव से रवीन्द्र शाह की रिपोर्ट
पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा ने प्रांतीय अध्यक्ष हिमशिखर खंडेलिया के नेतृत्व में रविवार को एक ओर शाखा का यहां विस्तार कर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया गया। मारवाड़ी युवा नगांव शिखर शाखा के नाम से खोली गई यह शाखा पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच की 100वीं शाखा है । जबकि नगांव शहर में मारवाड़ी युवा मंच की यह तीसरी शाखा है । इससेे पहले मारवाड़ी युवा मंच नगांव शाखा और सम्रद्धि शाखा यहां समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं । शनि मंदिर रोड स्थित श्री हनुमान मंदिर भवन परिसर में आयोजित रविवार को मारवाड़ी युवा मंच नगांव शिखर शाखा का विधिवत गठन किया गया और सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाई गई । इस अवसर पर आयोजित सभा की अध्यक्षता मारवाड़ी युवा मंच के मंडल डी के उपाध्यक्ष विष्णु डागा ने और मंच संचालन मनीष माहेश्वरी ने किया । सर्वप्रथम मंच संचालक मनीष माहेश्वरी ने सभा अध्यक्ष के लिए विष्णु डागा ,नव गठित शिखर शाखा के सलाहकार विक्रम करवा , रंजीत लोहिया और प्रवीण अग्रवाल को , प्रांतीय अध्यक्ष हिमशिखर खंडेलिया , मंडल डी के सहायक मंत्री विनीत मोर, संगठन विस्तार के प्रांतीय संयोजक प्रियंक जालान , संगठन विस्तार के राष्ट्रीय निदेशक व शपथग्रहण समारोह के विशिष्ट अतिथि राजीव जैन , और मुख्य अतिथि मारवाड़ी युवा मंच, नगांव शाखा के संस्थापक अध्यक्ष व समाजसेवी श्याम सुंदर भिमसरिया को मंचासीन करवाया गया। बाद में सभी मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का उद्घाटन किया । सभी अतिथियों के साथ प्रांतीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य आनंद जैन, अग्रवाल सभा नगांव के अध्यक्ष महावीर प्रसाद किल्ला , नगांव जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष राजेंद्र मुंदड़ा, जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष जीवन मल सुराना, मारवाड़ी युवा मंच नगांव शाखा की अध्यक्ष नितू पोद्दार, सम्रद्धि शाखा की अध्यक्ष लता पारिक ,विप्र फाउंडेशन नगांव के अध्यक्ष अनिल शर्मा, मारवाड़ी सम्मेलन नगांव शाखा के मंत्री संजय गाड़ोदिया , शक्ति संघ के अध्यक्ष बिनोद कुमार मोर, नगांव राजस्थानी युवक संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार जाजोदिया , रोटरी क्लब आफ नगांव के अध्यक्ष अमित सोनी , जैन श्वेताम्बर तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष अंजू गुजरानी , श्री श्याम सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र करवा , मारवाड़ी महिला सम्मेलन नगांव शाखा की अध्यक्ष रंजू जितनी, लायंस क्लब आफ नगांव सिटी के अध्यक्ष सुरजीत सिंह सेठ्ठी , आदि सभी का फुलाम गमोछा से स्वागत किया गया । नव गठित शिखर शाखा के सभी सदस्यों को विशिष्ट अतिथि व मंच विस्तार के निदेशक राजीव जैन ने व नव मनोनीत अध्यक्ष संदीप गुजरानी को मंच के प्रांतीय अध्यक्ष हिमशिखर खंडेलिया ने शपथग्रहण करवाई और बाद में श्री गुजरानी को शिखर शाखा की कमान सौंप दी गई और मंचासीन करवाते हुए उनका स्वागत किया गया । अन्य संस्थाओं ने भी नवनियुक्त अध्यक्ष संदीप गुजरानी का फुलाम गमोछा पहनाकर स्वागत किया । तत्पश्चात श्री गुजरानी ने अध्यक्षीय भाषण देते हुए शाखा की उन्नति और समाजसेवा की अपनी भावी योजनाओं का जिक्र किया । उन्होंने कहा कि हम मंच के सदस्य नहीं बनें बल्कि एक वृहतर परिवार का हिस्सा बने हैं। परिवार की तरह हम मंच हित के लिए काम करेंगे ।
शाखा मंत्री अमन दस्सानी व कोषाध्यक्ष अंकित छाजेड़ का परिचय चिराग खाटूवाला ने वाचन किया और मंडल डी के उपाध्यक्ष विष्णु डागा ने उन्हें शपथग्रहण करवाई । उपाध्यक्ष मारुत करवा, रक्तदान के संयोजक अश्विनी भजनका ,अमृतधारा के संयोजक मुकेश अग्रवाल, संयुक्त सचिव आशिष जेडो और शोसल मिडिया संयोजक नवीन शर्मा को संगठन विस्तार के प्रांतीय संयोजक प्रियंक जालान ने इन सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई । मारवाड़ी युवा मंच सम्रद्धि शाखा की सदस्याओं में से ज्योति दुगड़, मुस्कान जाजोदिया और निमिषा अग्रवाल ने शानदार घुमर नृत्य प्रस्तुत किया । मंचासीन अतिथियों में शिखर शाखा के सलाहकार विक्रम करवा सहित सभी अतिथियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए । मुख्य अतिथि श्याम सुंदर भिमसरिया के जीवन परिचय को अभिनव पोद्दार ने पढ़ा । श्री भिमसरिया ने समाज की कई ज्वलंत मुद्दों को रेखांकित करते हुए अपने विचार व्यक्त किए । उन्होंने व्यापार की दशा और दिशा पर भी अपने उदगार व्यक्त किए । सभा के समापन से पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष हिमशिखर खंडेलिया ने मंच दर्शन पर एक सुंदर गीत प्रस्तुत किया । इससे पहले बिन्नी अग्रवाल ने श्री खंडेलिया का जीवन परिचय प्रस्तुत किया । जबकि धन्यवाद ज्ञापन नव नियुक्त मंत्री अमन दस्सानी ने प्रदान किया । सभा के प्रारंभ में असमीया जातिय गीत और समापन पर राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किए गए । समारोह में मारवाड़ी सम्मेलन नगांव शाखा के पूर्व अध्यक्ष जुगल किशोर जाजोदिया ,पवन कुमार गाड़ोदिया , नगांव राजस्थानी युवक संघ के पूर्व अध्यक्ष बिनोद पोद्दार, हुलास बोथरा, रमेश अग्रवाल , महावीर माहेश्वरी और अजित माहेश्वरी सहित समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । इस समारोह के प्रोजेक्ट चैयरमैन बंकट जोगानी और मंच सज्जा के संयोजक बिन्नी अग्रवाल व मुकेश अग्रवाल थे।