नगांव से रवीन्द्र शाह की रिपोर्ट
क्राईस ज्योति सिनियर सेकेण्डरी स्कूल नगांव द्वारा विद्यालय का वार्षिक क्रीड़ा समारोह पूरे धूमधाम एंव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में श्री राकेश श्रीवास्तव, द्वितीय कमान अधिकारी-34 बटालियन मुख्य अतिथि के रूप में तथा श्रीमति सान्तना बोरा, ए.सी.एस, अतिरिक्त उपायुक्त, नगांव, सभ्रांत अतिथि के तौर पर शामिल हुई। विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर रोसलिन व उप प्रधानाचार्य फादर स्टारनाईट सहित नगर के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर स्कूल द्वारा अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्री राकेश श्रीवास्तव, के द्वारा ध्वजा रोहड़ किया गया तथा मशाल प्रज्वलित की गयी तदुपरान्त उनके द्वारा क्रीड़ा दिवस के विधिवत शुभारन्भ की घोषणा की गयी । तदुपरान्त स्काउट लीडर द्वारा मुख्य अतिथि से परेड निरीक्षण का अनुरोध किया गया । श्री राकेश श्रीवास्तव, द्वितीय कमान अधिकारी-34 बटालियन के द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया । तदुपरान्त स्काउट लीडर द्वारा मुख्य अतिथि की अनुमति के उपरान्त मार्चपास्ट किया गया तथा मुख्य अतिथि को सलामी दी गयी । परेड के उपरान्त एक छोटे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री राकेश श्रीवास्तव, तथा श्री मति सान्तना बोरा, ए.सी.एस, अतिरिक्त उपायुक्त, नगांव, द्वारा अपने-अपने संक्षिप्त व्याख्यानों द्वारा बच्चों को खेल के प्रति समर्पित होने के लिए प्रेरित किया गया। अंत में परेड प्रांगण में अतिथियों तथा स्कूल स्टाफ के साथ बच्चों का एक मैत्री रस्साकशी मैच का भी आयोजन किया गया ।
आयोजन के दौरान विद्यालय के प्राचार्य सिस्टर रोसलिन व उप प्रधानाचार्य फादर स्टारनाईट के अतिरिक्त श्रीमति बिनिता शैकिया द्वारा पूरे आयोजन के दौरान उदघोषिका का कार्य किया गया तथा श्रीमति दीपिका बैरागी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।