आदर्श भक्त महिला मंडल की माताओं ने भजन कीर्तन किया

सिलचर से मदन सिंघल की रिपोर्ट 

श्री नृसिंह अखाड़ा मंदिर में आज अदभुत नजारा था.एक साथ दर्जनों लड्डू गोपालों को झुलो में झुलाया गया. लड्डू गोपालों के विशेष परिसर को फुलों एवं गुब्बारों से सजाया. पचास से अधिक आदर्श भक्त महिला मंडल की माताओं ने एक घंटे पूजन के बाद भजन कीर्तन किया. हरी साड़ी में सभी महिला समारोह का आकर्षण था.

पूजारी अर्नेश मिश्रा ने आरती की तथा प्रसाद वितरित किया. महिलाओं ने पंचमेवा चाकलेट टाफियां एवं उपहार सभी भक्तों को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ वितरित किया.मंदिर के बाहर भी लोगों का जमावड़ा देखा गया.

आदर्श भक्त महिला मंडल धार्मिक एवं सामाजिक संगठन है.मंगल वार शनिवार को कीर्तन करने के साथ साथ हर धार्मिक तिथियों में विशेष आयोजन किया जाता है.