नगांव से रवीन्द्र शाह की रिपोर्ट
मारवाड़ी सम्मेलन व मारवाडी युवा मंच की नगांव शाखा के संयुक्त तत्वधान में आजादी के 75 वर्षपूर्ति के अवसर पर आयोजित अमृत महोत्सव के चतुर्थ दिन सोमवार दिनांक 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी ।
मुख्य अतिथि श्री प्रहलाद राय तोदी व विशिष्ट अतिथि हिमशिखर खंडेलिया का फुलाम गामोछा व तिरंगा दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया ।इस अवसर पर गुवाहाटी से पधारे पूर्वोत्तर प्रदेशिय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय उपाध्यक्ष मुख्यालय अरूण अग्रवाल , कार्यकारिणी सदस्य निर्मल हरलालका व कैलाश काबरा भी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि श्री प्रह्लाद राय तोदी ने तिरंगा झंडा फहराया । तथा उपस्थित समाज बंधुओं ने राष्ट्रीय गीत गाकर तिरंगे के प्रति अपने प्रेम और सम्मान दर्शाया ।
इसके पश्चात मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष ललित कोठारी और युवा मंच की अध्यक्षा नितु पोद्दार ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। श्री प्रह्लादराय तोदी एवं हिमशिखर खंडेलिया ने भी सभा को संबोधित किया। निर्मला आलमपुरीया द्वारा निर्देशित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर चित्रांकन प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कार वितरण किये गये । मारवाड़ी पंचायत भवन को तिरंगे के तीन रगों से तथा विद्युत रोशनी से सजाया गया था । कार्यक्रम का संचालन नितिन मून्दडा ने किया । सम्मेलन सचिव संजय गाड़ोदिया ने धन्यवाद ज्ञापन दिया । सुबह के नाश्ते के पश्चात कार्यक्रम की समाप्ति हुई । सम्मेलन व युवा मंच के अध्यक्षों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी सदस्यों को तथा समाज बंधुओं को धन्यवाद दिया ।
इस आशय की जानकारी सम्मेलन के सह सचिव कमल आलमपुरिया ने दी ।