नगांव से रवीन्द्र शाह की रिपोर्ट
दिनांक 01/04/ 23 को 34 वी वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल नगांव असम का 55 वां स्थापना दिवस बटालियन के कार्यकारी कमांडेंट श्री आरके श्रीवास्तव द्वितीय कमान अधिकारी के अध्यक्षता में बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शहीद स्मारक स्थल पर शहीदों को सलामी दी गई तदुपरांत क्वार्टर गार्ड पर सलामी ली गई तथा उपस्थित सभी अधिकारियों अधिनस्थ अधिकारियों एवं आवर अधिकारियों को 34 बटालियन के स्थापना दिवस पर उनके व उनके परिजनों को हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए आरके श्रीवास्तव द्वितीय कमान अधिकारी के द्वारा बताया गया कि आज बटालियन का 55 वा दिवस मनाया जा रहा है जो कि हमारे लिए बहुत ही गौरव पूर्ण है। यह बटालियन दिनांक 01/4 1968 को है देवली राजस्थान में स्थापित की गई थी। स्थापना के पश्चात यह देश के विभिन्न प्रांतों में तैनात रहे तथा बटालियन में तैनात कार्मिकों ने विभिन्न प्रकार की ड्यूटी ओं को सफलतापूर्वक निभाया है, चाहे पंजाब में आतंकवाद पर काबू करना हो या फिर पूर्वोत्तर राज्यों में अलगाववादी तत्वों से मुकाबला करना या फिर उग्रवादियों से सामना करना हो, इस बटालियन के कार्मिकों ने पूरे उत्साह एवं निर्भरता के साथ अपनी ड्यूटी का सफलतापूर्वक निष्पादन किया है। इस अवसर पर बटालियन में जवानों के कल्याण हेतु सैनिक सम्मेलन ब्लड डोनेशन कैंप, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बड़ा खाने का आयोजन किया गया ,जिसमें सभी उच्च अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी और जवान एवं परिजनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।