34 बटालियन ने शंकरदेव विद्यालय मे वृक्षारोपण किया


 

नगांव से रवीन्द्र शाह की रिपोर्ट

नगांव 34 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा लगातार वृक्षारोपण का कार्यक्रम के क्रम में नगांव के गौशाला क्षेत्र में शंकरदेव विद्यालय मे वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न किया गया, इससे पहले भी नगांव के कई क्षेत्रों में एवं होजाई के कई क्षेत्रों में भी वृक्षारोपण का कार्यक्रम 34 बटालियन के द्वारा किया जा चुका है 34 बटालियन वृक्षारोपण कार्यक्रम कमांडेंट श्री एसएस उपाध्याय के नेतृत्व में किया जा रहा है वही आज शंकरदेव विद्यालय में विद्यालय के प्राचार्य एवं अध्यापक और बच्चों के साथ मिलकर 34 वी बटालियन सीआरपीएफ के लगभग 50 जवानों ने एक साथ वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न कराया, इस अवसर पर उप कमांडेंट सत्यवीर सिंह ने बताया कि वृक्षारोपण हम सभी को करना चाहिए और साथ-साथ लोगों को वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित भी करना चाहिए जिससे आगे आने वाले पीढ़ी को बीमारियों से बचाया जा सके, यदि प्रत्येक व्यक्ति 5 पौधे लगाएंगे तो हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहेगा और हम लोग पृथ्वी पर ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव से होने वाले अनेकों प्रकार की बीमारियों से बच सकेंगे, हम सभी ने देखा है जब करोना काल था तो ऑक्सीजन की कितनी कमी हो गई थी और हम सभी ऑक्सीजन घर में खरीद खरीद कर रखने लगे थे, इसलिए हम सभी को भविष्य को देखते हुए पेड़ों की कटाई को कम करके पौधे के लगाने के कार्यक्रम को बढ़ावा देना चाहिए। इस कार्यक्रम में भारत सरकार एवं असम सरकार के द्वारा भी सभी कार्मिकों एवं लोगों को समय-समय पर जागरूक किया जा रहा है। 34 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के इस कार्यक्रम को आसपास की जनता एवं स्कूल के अध्यापक एवं मीडिया कर्मी की ने काफी सराहा है।