नगांव से रवीन्द्र शाह की रिपोर्ट
मारवाड़ी समाज हमेशा से अपनी संस्कृति को संजोए रखता है चाहे वह देश हो या विदेश । अपने तीज त्यौहार आते ही बहुत ही आनन्द के साथ उसकी तैयारी में लग जाते हैं। इसी के तहत हमारी संस्कृति को बल देते हुए मारवाड़ी युवा मंच नगांव शाखा की महिला सदस्यों ने बहुत ही धुमधाम से सावन री तीज , मंच र बीच हरियाली तीज का त्योहार नगांव मे स्थित सिवो रेस्टोरेंट में मनाया । सभी सदस्यों ने सोलह श्रृंगार कर हाथों में मेहंदी लगायें राजस्थानी गीतों पर नृत्य करते हुए धुमधाम से आनन्द के साथ हरियाली तीज मनाया। *इस प्रोग्राम में सावन के झुले, गेम्स, चुटकुले, नृत्य, हाऊजी, ड्रामा, राजस्थानी गीतों के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लुप्त उठाया। सदस्या शिल्पा भरतिया ने बहुत ही सुन्दर और सुचारू रूप से मंच संचालन करते हुए सभी सदस्यों का दिल जीत लिया। *राजस्थानी गीतों पे एक से बढ़कर एक नृत्य करते हुए हमारी सदस्य राजु राज पुरोहित, स्वाति अग्रवाल,पुजा डुगर, स्मृति भरेच, प्रियंका पारिक, काजल अजितसरिया, ऋतु कुहाड़, दिव्य वर्मा,नितु सोलांकी, दीपमाला बोकड़िया ने अपना हुनर दिखाया*। *साथ ही सदस्य राखी शमा॔ ने बहुत मनोरंजक गेम्स खिलायें*। *हमारी सदस्या नितु पोद्दार, डिम्पल शमा॔ , शिल्पा भरतिया ने सास, बहू और बेटी का किरदार निभाते हुए महत्वपूर्ण सीख देने की कोशिश करते हुए बहुत ही सुन्दर और मजेदार नाटक किया* जिस से की किसी भी सदस्यों की हंसी रुकीं नहीं। गेम्स के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया जिसमें शिल्पा भरतिया,नितु पोद्दार का नाम शामिल था। साथ ही वेस्ट क्वीन का पुरस्कार स्मृति भरेच और डिम्पल शमा॔ को मिला। इस रंगारंग हर्षोल्लास कार्यक्रम को सफल बनाने में ऊपर दिए गए नामों के साथ साथ *जुही मोर,रुचिका मोर,सुनिता पोद्दार,सरोज अग्रवाल का भी सहयोग सराहनीय रहा*। *मंच की निर्वतमान अध्यक्षा नितु पोद्दार ने मंच की सभी सखियों को धन्यवाद दिया ।काय॔क्रम की अध्यक्षा श्रीमती डिम्पल शमा॔ ने तीज के इस कार्यक्रम में अपनी भावनाएं प्रकट करते हुए इस कार्यक्रम की भुरी भुरी प्रशंसा की*। साथ ही अध्यक्ष विनीत मोर तथा सचिव नारायण पारिक ने सभी महिलाओं को हरियाली तीज की अनेक बधाई दी इनके साथ साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष मनीष गाड़ोदिया का भी सहयोग सराहनीय रहा।