सचल आईथान पूजा समिति का वार्षिक समारोह आयोजित


  

नगांव से रवीन्द्र शाह की रिपोर्ट 

सचल सांसारिक आईथान पूजा अति ऐतिहासिक और लोकविश्वास व का काफी महत्व और मान्यता है ।  सचल गांव के काफी पुराने आवासी कार्बि  और बोड़ो जनजाती  लोगों के अच्छी खेतीबाड़ी और खेत खलिहान और लोगों के शांति संप्रिति मंगल के लिए पूजा प्रतिवर्ष धूमधाम से मनाया जाता है। इस वर्ष सचल सांसारिक आईथान पूजा अपने 139वें वर्ष में प्रवेश कर रही है । उक्त पूजा के उपलक्ष्य में सचल गांव समाज के लोग प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर पूजा को और अधिक आकर्षणीय बना दी है।कार्यक्रम में सचल गांव समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं,वयोजेष्ठ व्यक्तियों ,माताओं और गांव के समाज के पूजारियों का अभिनंदन व सम्मानित किया गया।साथ ही इलाके दिवंगत व्याक्तियों की याद में स्मृतिचारण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में गुवाहाटी नगर निगम के 59 नंबर वार्ड के पार्षद अशीम सइकिया ने अपने विचार रखे।कार्यक्रम में  विशिष्ठ समाजिक संगठक  नव कुमार मुदै को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने समिति को 35 कुर्सियाँ दान कीं और स्थानीय सांस्कृतिक संगठर्क धनंजय तालुकदार को सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्थानीय विशिष्ठ व्यक्ति मोहन तेरन, विजय तेरन, शांतिराम तेरन,प्राण तेरन, विनोद तेरन, जयंत तेरन और नवीन पातर ने भी भाग लिया । इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार रीमा वेपी पातर, शताब्दी तेरणपी और सिद्धांत तेरन के सुमधर संगीत, स्थानीय और आमंत्रित जनजातीय सांस्कृतिक समूह के मनमोहक नृत्य कार्यक्रम, लोकप्रिय गायक शंकर बोरो और दीपशिखा रंगस्वाल के संगीत ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन लोकप्रिय उद्घोषक पूर्णिमा बंगजंग ने खूबसूरती से किया । लोहित तेरन और खनींद्र पातर की विशेष भूमिका और लोगों की सहयोग और सहभागिता से कार्यक्रम का सफल समापन किया गया। सांस्कृतिक संगठन धमेंद्र तेरन ने उनका कृतज्ञता ज्ञापन किया।