नगांव में दुर्गा मंदिर का स्थापना दिवस मनाया गया


 

नगांव से रवीन्द्र शाह की रिपोर्ट 

नगांव के दुर्गा मंदिर का स्थापना दिवस शनिवार को मनाया गया।कलंग नदी के तट पर  बसे श्री कृष्णाश्रम शिव मंदिर स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में दिनांक 8 जून शनिवार को जय अम्बे सत्संग समिति के बैनर तले बड़े ही धूमधाम एवं भक्ति पूर्ण माहौल में आयोजित किया गया। इस अवसर मंदिर प्रांगण मे पंडाल बनाकर परिसर को फूलों से सजाया गया एवं माता का भव्य श्रृंगार किया गया।

सर्वप्रथम ओमप्रकाश-उषा पोद्दार द्वारा सपत्नीक विधिवत पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात समिति की सदस्याओं द्वारा अखंड कीर्तन प्रारंभ किया गया जिसमें कांता भरतीया, यशोदा माहेश्वरी, मीना धाणीवाल, उषा पोद्दार, तुलसी बंका, उमा चौधरी, लक्ष्मी बिदासरिया, लता शोभासरिया, हर्षदा सोलंकी, रचना बंका, राजू धानुका, बबीता शर्मा, मंजू शर्मा, पूर्णिमा देवी मोर, नीतू पोद्दार, किरण जाजोदिया, मंजू शोभासरिया, नीता पोद्दार, सरला महर्षि, उर्मिला सिंह साहित जय अंबे सत्संग समिति की सभी महिला सदस्याओं ने अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया। 

दोपहर 3 बजे से एक विशेष भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें चहेते कलाकर अरुण नागरका ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। इसी दौरान स्थानीय अन्य भजन फनकार गुनगुन बोरा, स्नेहा शर्मा, संजय पोद्दार, अजीत माहेश्वरी एवं ए. महतो ने एक से बढ़कर एक माता के भजनों की प्रस्तुति देकर पूरे वातावरण को ममतामयी   बना दिया। कार्यक्रम के मध्य में समिति की पूर्व अध्यक्षा संतोष भजनका एवं समिति की वरिष्ठ एवं संस्थापक सदस्या कांता भरतीया के साथ सभी गायक कलाकारों का फुलाम गामोछा से अभिनंदन किया गया। सांय 6 बजे माता को गजरा एवं चुनरी अर्पित की गई जिसमें नृत्य की प्रस्तुति हर्षिता चौधरी एवं मुस्कान चौधरी द्वारा दी गई, वही इनका गायन संजय पोद्दार एवं अरुण नागरका द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के दौरान माता को छप्पन भोग अर्पण कर छप्पन भोग का वितरण भक्तों के बीच किया गया। 7 बजे की संध्या आरती के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया समिति के अध्यक्ष मुकेश पोद्दार ने कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी सदस्याओं, कलाकारों सहित सभी समाज बंधुओ को धन्यवाद दिया है। जय अम्बे सत्संग समिति प्रत्येक वर्ष इस दिवस का पालन करता है।