साधुमार्गी जैन संघ ने सिलचर गौशाला को चेक प्रदान किया


 सिलचर से मदन सिंघल की रिपोर्ट 

जीवदया सप्ताह के अंतर्गत मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर आचार्य प्रवर श्री रामलाल जी मःसाः के संयमी जीवन के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में चल रहे महत्तम महोत्सव को मनाते हुए सिलचर गौशाला में एक पानी की खेली टीन शेड सहित( हौज) निर्माण हेतु सिलचर गौशाला जाकर 51000/ का चेक प्रदान किया। जीवदया सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 05-01-25 को संघ सदस्यों द्वारा गौशाला जाकर गायों को चारा,गुड़,रोटी इत्यादि खिलाया गया था एवं उस दिन कि घोषणा के अनुसार यह चेक सिलचर गौशाला ट्रस्ट के सचिव को श्री साधुमार्गी जैन संघ,सिलचर द्वारा प्रदान किया गया।श्री संघ अध्यक्ष विजय कुमार सांड ने गौशाला में खेली बनाने हेतु आर्थिक सहयोग करने वाले सभी साधुमार्गी परिवार के सदस्यों को धन्यवाद प्रदान किया। कार्यक्रम में श्री संघ के उपाध्यक्ष शुभकरण सिपानी,मंत्री प्रकाश चंद सुराना,कोषाध्यक्ष महावीर पारख,समता महिला मंडल कि अध्यक्षा सुनीता देवी गुलगुलिया,समता युवा संघ के अध्यक्ष धीरज गुलगुलिया,मंत्री पंकज सेठिया सहित अनेक कार्यकारणी सदस्य उपस्थित थे। अंत में गौशाला के सचिव राजेश गुलगुलिया ने गौसेवा में सहयोग करने के लिए सभी साधुमार्गी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया एवम् आगे भी गौसेवा में सहयोग की कामना की।