गुरु गुणानुवाद महत्तम नंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया


 सिलचर से मदन सिंघल की रिपोर्ट 

 2/2/25 सिलचर जैन भवन में श्री साधुमार्गी जैन संघ द्वारा गुरु गुणानुवाद महत्तम नंदन कार्यक्रम का आयोजन सुबह 8.00 बजे से 9.30 बजे तक किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ सामयिक,समता शाखा के साथ किया गया। महत्तम नंदन कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता मधु पारख का परिचय समता महिला मंडल के मंत्री आरती सोनावत ने किया तत्पश्चात मधु पारख ने लगभग आधी घंटा गुरु के गुणों का व्याख्यान अति सुंदर रूप से प्रस्तुत किया। साधुमार्गी संघ के मंत्री प्रकाश सुराना ने कहा कि गुरु के गुणों का कई अंत नहीं इनमें से कुछ गुण का व्याख्यान श्रीमती मधु पारख ने हमारे सम्मुख प्रस्तुत किया हमें भी अपने जीवन को धार्मिक रूप से जीने के लिए गुरु गुणों को ध्यान में रखना है। कार्यक्रम के अंत में साधुमार्गी संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सांड ने मुख्य वक्ता श्रीमती पारख को सुंदर रूप से गुरु गुणानुवाद की प्रस्तुति देने के लिए धन्यवाद प्रदान किया एवम् दिनांक 9/2/25 को आचार्य प्रवर २००८ श्री रामलालजी म.सा के दीक्षा के ५० वर्ष पूर्ण होने जा रहा है इस अवसर पर ज्यादा से ज्यादा तप त्याग तपस्या करने के लिए निवेदन रखा।