मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष मूलचन्द वैद द्वारा आहुत समीक्षा बैठक मे सचिव
पवन राठी स्वागत प्रभारी अध्यक्ष महावीर जैन सचिव प्रदीप सुराणा महिला शाखा
अध्यक्ष सुंदरी देवी पटवा सचिव हीरा अग्रवाल ने अपने अपने विचार रखें। अधिवेशन की
सफलता एवं अतिथियों के दो दिन तक का समागम एवं सकुशल हर्षोंउल्लास के साथ प्रस्थान
के लिए अध्यक्ष ने सभी उपसमितियों का आभार व्यक्त किया। एक एक बिंदु पर चर्चा की
गई एकमत से प्रस्ताव पास किया गया। रोशन लाल सेठिया विजय कुमार सांड हनुमान जैन सहित विरेंद्र जैन ने आगामी
किसी कार्यक्रम के लिए सुझाव दिए ताकि विविवत समयावधि मे कार्यक्रम संपन्न हो सके। पत्रकार एवं
साहित्यकार मदन सुमित्रा सिंघल ने हास्यरस के काव्य से सफल आयोजन का तालियों की गङगङाहट
से मौसम को रंगीन बना दिया। आयोजन को महाकुम्भ बताया जो सदियों तक याद रखा जायेगा। बराक व्यू रेसीडेंसी होटल मे अध्यक्ष ने सभा के साथ अल्पाहार की व्यवस्था
की। धन्यवाद
ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न किया गया।