गुप्त
सूचना के आधार पर कछार पुलिस की टीम ने ढोलाई पुलिस स्टेशन के अंतर्गत असम मिजोरम
सीमावर्ती इलाकों में रम्पू पुंजी के जंगल क्षेत्र में छापा मारा और एक मारुति
ऑल्टो वाहन के साथ तस्करी करके लाई गई बर्मी मूल की 9(नौ) गायों को बचाया। जिन लोगों पर उन गायों को लाने का संदेह
था, वे रात के अंधेरे और ऊबड़-खाबड़
रास्ते का फायदा उठाकर वहां से भाग गए। आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है। पुलिस अधीक्षक नुमल महता ने बताया कि
मिजोरम त्रिपुरा एवं मणिपुर तथा बंगलादेश सीमा होंने के कारण जंगलों एवं पहाड़ी
क्षेत्रों के रास्ते से तस्कर अवांछित काम करते हैं लेकिन हम सदैव सक्रिय रहते
हैं।
