एलबीएसएनएए के निदेशक श्रीराम तरणीकांति ने नगांव का दौरा किया


 नगांव से रवीन्द्र शाह की रिपोर्ट 

निदेशक, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए), श्री राम तरणीकांति, आईएएस, ने 19 जून, 2025 को जिला आयुक्त, श्री देवाशीष शर्मा, (आईएएस) के कार्यालय का दौरा किया तथा जिला आयुक्त, श्री देवाशीष शर्मा,  के साथ उनके कार्यालय कक्ष में चर्चा की।

चर्चा के दौरान आयुक्त के साथ सहायक आयुक्त श्री अरुणभ चौधरी, ओएएस तथा सहायक आयुक्त, श्री तेजस अग्निहोत्री, आईपीएस उपस्थित थे।