डिब्रुगढ़ में सुपारी से निर्मित गणेश की प्रतिमा देखने उमड़ी भीड़

डिब्रुगढ़ से विशेष प्रतिनिधि की रिपोर्ट

गणपति की भक्ति आराधना में  भक्तों की बेसुमार भीड़ गणेशजी के मंदिर में उमड़ी । मंदिर के उपरांत मोहल्लों में गणपति के मनमोहक मंडप सुसज्जित किये गए । गणपति के मंडपो में आकर्षक अनोखी कला दर्शाने में बेहद मेहनत किये है ।आयोजक अपने मोहल्ले की पूजा में उत्साह में लीन भी देखे गए । नगर के अंदर हनुमान सिंघानिया पथ में मनमोहक सुपारी का आकर्षक मंडप दर्शकों में चर्चा में है । इसके  दर्शन करनेवाले की भीड़ में उमड़ी है । आयोजकों ने सातवें वर्ष की गणेश प्रतिमा सुपारी से तैयार करने में कड़ी कसरत की है। इस पूजा को रचनात्मकता कलात्मकता और भक्ति का प्रमाण भी बताया है । प्रतिमा को सुपारी से सजाने की अनोखी कला को देख सुदूर से भक्तों दर्शकों को मंड़प के नजदीक उपस्थित देखा गया । सुपारी से गणपति की प्रतिमा में की बारीकियाँ और सुंदरत से सभी मंत्रमुग्ध देखे गए।   बिराज आश्रम एच.एस. रोड, परिसर में श्री गणेश पूजा समिति,डिब्रूगढ़ दो दिन तक पूजा आयेजित करती है।