डिब्रुगढ़ से विशेष प्रतिनिधि की रिपोर्ट
असम के पुराने प्रसिद्ध श्री रामदेव मंदिर, थाना चाराली में बाबा रामदेवजी के भादव दूज
महोत्सव में भारी तादाद में भक्तों ने दर्शन पूजन किया । मंदिर प्रांगण में सुबह से
देर शाम तक श्रद्धालुओ की लम्बी कतार में बारी बारी से सभीजनों ने धोक
पूजन किया ।सुबह भव्य महाआरती की गई । भक्तों ने आरती में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया । इससे
पहले मंदिर में झंडोतोलन हुआ । मंदिर में शाम को भव्य महाआरती की गई । ज्योत
प्रज्वलित के पश्चात भजन कीर्तन किया गया । सभीजनों ने शान्तिपूर्ण तरीके से पूजा
अर्चना की इस अवसर पर अमृत भन्डारे का प्रसाद भक्तों ने ग्रहण किया ।बाबा रामदेव सेवा समिति
के अधीन मंदिर में दूज महोत्सव की सुव्यवस्थित व्यवस्था में समूचा आयोजन सफलता से
सम्पन्न हुआ । आयोजक सुबह से देर रात तक जुटे रहे ।बाबा रामदेव सेवा समिति के
तत्वावधान में दशमी महोत्सव की भी तैयारी जारी है । यहाँ दूज पर मोरान से डिब्रुगढ़
तक बाबा के धाम में पैदल यात्री पैदल चलकर बाबा के निशान अर्पित किए । यहाँ
पदयात्रियों की टोली भी पहुँचने पर उनको समुचित सुविधा में सेवा प्रदान की गई । सभी
श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अक्षय पुण्य अर्जित किया।