मोरीगांव में गणेश जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से हुआ सम्पन्न

नगांव से रवीन्द्र शाह की रिपोर्ट

गणेश जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर श्री हनुमान मन्दिर प्रागण में सामूहिक श्री गणेश पूजन व सवा मन बूंदी के लड़ू का भोग लगाया गया।सभी भक्तों ने गणपती बाबा मोरिया का जयकारा लगा कर बहुत आनन्द लिया । मारवाड़ी सम्मेलन के सदस्य व समाज के सभी भक्तों ने भाग लिया ।आरती व प्रसाद  वितरण के साथ कार्यक्रम समपन हुआ इसकी जानकारी पण्डित जय प्रकाश,श्री हनुमान मंदिर समिति,मोरीगावं ने दी है।