नगांव से रवीन्द्र शाह की रिपोर्ट
नगांव शक्ति संघ द्वारा आयोजितः श्री विनायक चतुर्थी तीन दिवसीय उत्सव आज
से शुरू हुआ।ए.टी. रोड, हैबरगांव नगांव में आज शक्ति संघ, की ओर से विधिवत पूजा अर्चना की गई।शाम को एकल
नृत्य के पहले विधायक रूपक शर्मा, जिला आयुक्त देवाशीष शर्मा, सहायक कमिश्नर तेजस
अग्निहोत्री, सांवरमल खेतावत आदि को बुलाया गामोछा से सम्मानित किया गया। भव्य पूजा
पंडाल में जिला आयुक्त को अध्यक्ष महेश भजनका, सहायक कमिश्नर को मालचंद अग्रवाल ने सम्मानित
किया।इस मौके पर सचिव विकाश अग्रवाल,निवर्तमान अध्यक्ष अजय मित्तल, पूर्व अध्यक्ष विनोद मोर, रेक्टर अमीत मोर,कोषाध्यक्ष अनिल रातूसरिया,संचालक राजू व अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
हजारों लोगों ने अमृत भंडारा पाया। समापन 29 अगस्त को है।