जिला के पूर्व आयुक्त लाचित कुमार दास की धर्मपत्नी के निधन पर शोक

होजाई से निखिल कुमार मुन्दड़ा की रिपोर्ट

होजाई जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने होजाई जिला के पूर्व जिला आयुक्त लाचित कुमार दास की धर्मपत्नी नीलाक्षी बोरा के आकस्मिक निधन पर गंभीर शोक प्रकट किया व दिवंगत आत्मा की सद्गति व शांति हेतु जिला आयुक्त कार्यालय के सभा कक्ष में जिला आयुक्त विद्युत विकास भगवती की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया। शोक सभा में उपस्थित सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने दिवंगत आत्मा की सद्गति हेतु 1 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उन्हें चिरशांति देने के साथ-साथ इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के सदस्यों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। होजाई जिला प्रशासन द्वारा एक शोक संदेश भी उन्हें प्रेषित किया गया है। गौरतलाब है कि होजाई जिला के पूर्व जिला एवं लाचित कुमार दास की धर्मपत्नी है नीलाक्षी बोरा का निधन 2 अक्टूबर 2025 को हो गया।