सिलचर से मदन सिंघल की रिपोर्ट
14.12.2025 पौष कृष्णा दशमी के शुभ अवसर पर आशादेवी राजेंद्र कुमार जिंदल परिवार के अर्थशायोग से गौशाला प्रांगण में नवनिर्मित नंदी-गौरी कक्ष का पूजन कर गौसेवार्थ समर्पित किया गया। पूजन पंडित सीताराम जी जोशी द्वारा आशा देवी व राजेंद्र जी जिंदल के करकमलों से करवाया गया। एवं नंदीश्वर व मां गौरी का भी पूजन करवाया गया। पंडितजी ने शास्त्रीय उल्लेख कर बताया कि नंदी गौरी की परिक्रमा मात्र से मृत्यु तुल्य शारीरिक कष्ट, कालशार्प दोष, मांगलिक दोष के निवारण के साथ नवग्रह की शांति होती हैं।पूजन पश्चात अनेक गौभक्तों ने तुला दान कर सामग्री गौग्रास हेतु समर्पित की। राजेंद्र जिंदल, हरीश जिंदल, हनुमान जैन, विजय सरावगी, लालचंद तिवारी, बसंत सिपानी, प्रकाश सुराना, पवन जैन, सुरेंद्र कोठारी, आशा जिंदल, रुचि जिंदल, उर्मिला सरावगी, सबिता डालमिया, मोहन बरडिया, कमल बोथरा सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।पूजन व तुला दान पश्चात सभी को अल्पाहार करवाया गया एवं गौशाला के सचिव राजेश गुलगुलिया ने सभी आगंतुकों को साधुवाद दिया व सभी को अपने इष्ट मित्रों सहित पुनः गौशाला आने का निवेदन किया।
