सिलचर की मधु पारख व सीमा सिंह स्वस्तिका मथुरा के कवि सम्मेलन में शामिल हुईं


 

सिलचर से मदन सिंघल की रिपोर्ट

सिलचर से मधु पारख तथा सीमा सिंह स्वस्तिका ने राष्ट्रीय स्तर के कवि सम्मेलन में शिरकत कर सम्मान प्राप्त किया। पिछले १७-२८ दिसंबर को मथुरा की पावन धरती पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में इन दोनों कवयित्रियों ने असम का प्रतिनिधित्व किया। इस सम्मेलन में पूरे भारत से ८० से ज्यादा कवि शामिल हुए थे जिसमें प्रमुख रूप से आगरा के मशहूर कवि शायर रामेंद्र मोहन त्रिपाठी, हैदराबाद से अजीत गुप्ता, कोलकाता से जयकुमार रुसवा लखनऊ से श्यामल मजुमदार आदि शामिल हुए। चेन्नई के उद्योगपति तथा मशहूर कवि केवल कोठारी के नेतृत्व तथा आयोजन में 'केवल काव्य परिवार' का यह दूसरा कवि सम्मेलन था जिसमें संस्था के सभी राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर के पदाधिकारियों ने बढ-चढक़र हिस्सा लिया और कार्यक्रम को गरिमा मंडित किया।