मारवाड़ी सम्मेलन ने कबिन्द्र पुरकायस्थ के निधन पर शोक व्यक्त किया


 

सिलचर से मदन सिंघल की रिपोर्ट

बराक घाटी के वरिष्ठ जननेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बराक हिंदी साहित्य समिति के पूर्व संरक्षक माननीय कबिन्द्र पुरकायस्थ जी के निधन के पश्चात मारवाड़ी सम्मेलन के एक प्रतिनिधिमंडल ने उनके निवास स्थान पर जाकर शोक व्यक्त किया। सम्मेलन के पदाधिकारियों ने उनके सुपुत्र व सांसद श्री कणाद पुरकायस्थ से मुलाकात की और अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं।इस अवसर पर मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री मूलचंद बैद, मंडलीय मंत्री श्री पवन राठी, सिलचर शाखा के अध्यक्ष श्री धनराज सुराना एवं मंत्री प्रकाश चंद सुराना प्रमुख रूप से उपस्थित थे। मुलाकात के दौरान श्री मूलचंद बैद ने सांसद कणाद पुरकायस्थ को सांत्वना देते हुए कहा कि वे अपने पूज्य पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए जनसेवा और राष्ट्रसेवा के कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाते रहें।