कवि हीरेन भट्टाचार्य की पुण्यतिथि पर स्मरण किया गया


 नगांव से रवीन्द्र शाह की रिपोर्ट 

असम कवि मंच के सौजन्य से आज सुगंधी तितली कवि हीरेन भट्टाचार्य उर्फ हिरुदा के पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया। कवि हिरेन भट्टाचार्य उर्फ हिरुदा के पुण्यतिथि पर विशिष्ट कवि तथा नाट्यकार रफीकुल हुसैन, असम कवि मंच के  सभापति प्रदीप पाराशर, कवि हरेंद्र बोरा, कवि मंच के संपादक ऋतुराज गोस्वामी, प्रदीप पाराशर आदि ने भाग लेकर हिरूदा के लेखन कला और उनकी कविता के मर्म के विषय में  चर्चा किया।  हिरुदा की कविता में राष्ट्रवाद, मिट्टी की गंध और जीवन की भावना के ऊपर भी वक्ताओं ने विचार विचार रखे।  हिरुदा को शब्द के चयन का एक आदर्श खनिकर बताया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय कलाकार अभिजीत बोरा ने हीरू दा के गीत से किया।इस कार्यक्रम में जिले के सैकड़ों नवीन- प्रवीण कवियों ने भाग लेकर कविता भी पाठ की।