बालाजी भक्त मंडल भजन संध्या का आयोजन आज करेगा


 

सिलचर से मदन सिंघल की रिपोर्ट 

बालाजी भक्त मंडल हर साल की भांति आगामी मंगलवार 22 अप्रेल को राजीव भवन में जाने माने भजन गायक लेहरु दास एवं गायिका सोनू कंवर अपनी टीम के साथ शाम से देर रात तक हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य मे सभी देवी देवताओं के भजन सुनाकर भाव विभोर करेंगे। संयोजक धनराज सुराणा ने कहा कि हमने 14 अप्रेल को नृसिंह अखाड़ा मे हनुमान जन्मोत्सव पर दो दर्जन से अधिक सवामणी भक्तों के परिवार के साथ हवन पूजन के बाद चढाकर शेष प्रसाद वितरित किया। मंगलवार को हर साल की तरह देश के जाने माने गायकौ द्वारा भजन संध्या का भव्य आयोजन किया जायेगा। एक हजार से अधिक भक्तों के अलावा विशिष्ट लोगों को आमंत्रित किया जायेगा। सभी के लिए विशेष भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई है।