मायुम लखीपुर शिखर ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया


 

सिलचर से मदन सिंघल की रिपोर्ट

दिनाक 25/05/2025 मारवाड़ी युवा मंच लखीपुर शिखर में  रक्तदान शिविर का आयोजन ।किया गया। यह शिविर पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच की पहल ऑपरेशन रक्त के तहत आयोजित किया गया जो 18  से  25 मई तक असम भर में रक्तदान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है ।असम के माननीय मुख्यमंत्री डॉ.हिमांत बिस्वा शर्मा द्वारा रक्तदान शिविरों के आयोजन की अपील के क्रम में यह शिविर फुलेरतल में आयोजित हुवा।शिविर में 56 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया जो मानवता और सेवा की भावना को दर्शाता है । इसमें पहली वार रक्तदान करने वाले सदस्य भी थे ।शिविर का संचालन कछार कैंसर हॉस्पिटल की अनुभवी टीम की देखरेख में सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से किया गया ।

पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच मण्डल आई के उपाध्यक्ष हरीश जी काबरा एँव PPMYM के कार्यकरनी सदस्य धीरज जी जैन एँव सिलचर साखा के अध्यक्ष विवेक जी जैन एँव सिलचर समृद्धि साखा की अध्यक्ष कविता जी पटवा एँव मारवाड़ी सम्मेलन लखीपुर के अध्यक्ष दिलीप जी बिनायकिया ने लखीपुर साखा का आथत्यि सिवकारकर अपना बहुमूलिये समय रक्तदान शिविर में दिया ।यह प्रयास समाज को सकारात्मक दिसा देने वाला सिद्ध हुवा और आने वाले समय में और अधिक युवाओं को समाज सेवा की प्रेरणा देगा।इस आयोजन को सफल बनाने में मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सौरव जी भूरा सचिव विक्रम भूरा विकास जी बरडिया पूनम जी बिनायकिया चंदन मल बैंगानी पूजा बिनायकिया अंजुल जी बरडिया ख़ुशबू जी बैंगानी रोहित बिनायकिआ गौरव बिनायकिया  समेत अनिये सदस्यों ने न केवल संवीय रक्तदान किया बल्कि अपनी सेवाओ से पूरे करियेकर्म को ऊँचाई प्रदान की।लखीपुर साखा के  ब्लड कन्वेनर हेमंत जी बिनायकिया के प्रयास ने इस शिविर की सफलता में अहम भूमिका निभायी ।हम समस्त रक्तदाताओं मेडिकल स्टाफ एवं प्रशासन का हार्दिक आभार प्रकट करते है।