भोपाल में असम के ललित शर्मा व डॉ. प्रियरंजन शर्मा को उत्कृष्ट साहित्य सम्मान


 

भोपाल में निर्दलीय प्रकाशन समूह के 52 वें वार्षिकोत्सव में ऊपरी असम डिब्रुगढ़ के निवासी वरिष्ठ पत्रकार व लेखक ललित शर्मा को राष्ट्रीय रामधारी सिंह  ओजस्विता शिखर सम्मान से सम्मनित किया गया वहीँ निचले असम के मंगलदेई निवासी डॉ अनिल प्रियरंजन शर्मा को किया गया सम्मानित । गांधी भवन परिसर में देश के 15 राज्यों के अलावा पड़ोसी देश नेपाल ने भाग लिया।इसमें साहित्यिक कवि लेखक पत्रकार आदिजन की उपस्थिति के साथ अनेकों गणमान्य विख्यात लेखक साहित्यिक विभूतियों के उपरांत आमंत्रित अतिथियों की उपस्थिति में समारोह सम्पन्न हुआ। सभी जनों को दुपट्टा, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह भेंट सम्मानित कर प्रदान किया गया। गौरतलब हो शर्मा पिछले सन 1989 से हिंदी दैनिक अखबार से जुड़कर पत्रकारिता की सेवा सहित हिंदी असमीया राजस्थानी भाषा में कई लेखन कार्य से ओतप्रोत जुड़े है।निरन्तर  सक्रिय जुड़े क्षेत्रीय, राष्ट्रीय व अंतररष्ट्रीय स्तर के पत्र पत्रिकाओं में लेखन में परिचित है। लेखन प्रतिभा में  इससे पूर्व कई सन्मान से सम्मानित किये गए है।