नगांव वकील संघ का हुआ चुनाव, आबूल हसन खंडकर बने अध्यक्ष

नगांव से रवीन्द्र षाह की रिपोर्ट

नगांव वकील संघ के चुनाव सम्पन्न हुई। विभिन्न पदों के लिए  प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर थी। आखिरकार अध्यक्ष के रुप में आबूल हसन खंडकर ने जीत हासिल की। उपाध्यक्ष के अध्यक व प्रमोद कोठारी ने जीत हासिल की।श्री कोठारी मारवाड़ी सम्मेलन नगांव शाखा के अध्यक्ष एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। प्रमोद कोठारी ने नगांव वकील संघ के उपाध्यक्ष पद के चुनाव में अपने दोनों प्रतिद्वंदियों को पराजित कर शानदार विजय प्राप्त की है।श्री कोठारी विगत लगभग 20 वर्षो से वकील संघ के विभिन्न पदों पर लगातार विजय प्राप्त करते आ रहे हैं,जो उनकी लोकप्रियता, सामाजिक समर्पण एवं कार्यकुशलता का प्रमाण है।उल्लेखनीय है कि प्रमोद कोठारी नगांव राजस्थानी युवक संघ व श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, नगांव के अध्यक्ष पद पर भी दो दो बार सफलतापूर्वक कार्य कर चुके हैं।उनकी इस उपलब्धि से संपूर्ण समाज गौरवान्वित हुआ है। विभिन्न सामाजिक,धार्मिक एवं सांस्कृतिक संगठनों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।