होजाई से निखिल कुमार मुन्दड़ा की रिपोर्ट
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, होजाई शाखा द्वारा रक्षाबंधन का पावन पर्व, खास अंदाज में मनाया । सम्मेलन की महिला सदस्यों ने हौजाई के नोतुन बाजार स्थित सीआरपीएफ कैंप( SSB E COY HOJAI , 1 BATTALION SONAPUR, ASSAM) में जाकर जवानों की कलाइयों पर राखी बांधी और मिठाई भेंट कर रक्षा का वचन लिया। असिस्टेंट कमांडेंट रवि कुमार,इंस्पेक्टर राजू, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार दास एवं अरुण कुमार दास का असमिया गमछा पहना कर सम्मान किया गया और उपस्थित सभी सैनिको को शाखा सदस्याओं द्वारा राखी बांधी गई। भावनात्मक एवं अपनत्व से भरे माहौल में सैनिकों ने भेंट देते हुए कहा की हम आप बहनों की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। उक्त कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष प्रियंका सरावगी, सचिव प्रियंका बेरीवाल, कोषाध्यक्ष ममता अग्रवाल एवं भारी संख्या में सदस्याएं मौजूद थी। समाज को एक सकारात्मक संदेश देते हुए एवं सैनिकों के हौसले को बढ़ाने वाले इस कार्यकर्म का समापन जय हिंद के उदघोष के साथ किया गया। उक्त जानकारी सचिव प्रियंका बेरीवाल ने दी।