होजाई सदर वरिष्ठ नागरिक सम्मेलन का प्रथम वार्षिक अधिवेशन 17 अगस्त को होगा


 होजाई से निखिल कुमार मुन्दड़ा की रिपोर्ट

होजाई सदर वरिष्ठ नागरिक सम्मेलन का प्रथम वार्षिक अधिवेशन आगामी दिनांक 17 अगस्त 2025 बार रविवार को स्थानीय नौतून बाजार स्थित साहित्य रथी  लक्ष्मीनाथ बेजबरुआ भवन में एक दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रमों के अनुसार 17 अगस्त 2025 बार रविवार को प्रात: 8:45 बजे  सदर वरिष्ठ नागरिक सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेंद्रनाथ डेका सम्मेलन का ध्वज फहराएंगे। वही कार्यकारी अध्यक्ष दयाल चंद्र करो स्मृति दर्पण व डॉ समसुल उल हक दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। उसके बाद प्रातः 10:00 बजे साधारण सभा आयोजित होगी। साधारण सभा के बाद दोपहर 2:00 से आयोजित खुली सभा में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे जिला वरिष्ठ नागरिक सम्मेलन के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ  गुणेश्वर सेकिया, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे असम वरिष्ठ नागरिक सम्मेलन के प्रचार व जनसंपर्क सचिव अनूप कुमार बरठाकुर व सम्नानीय अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे कृष्ण कुमार शर्मा। निर्दिष्ट वक्ता के रूप में उपस्थित होंगे होजाई जिला वरिष्ठ नागरिक सम्मेलन के संयुक्त सचिव नजरूल इस्लाम। होजाई सरदार वरिष्ठ नागरिक सम्मेलन में सभी वरिष्ठ जनों से अनुरोध किया है कि एकदिवसीय वार्षिक अधिवेशन में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं व कार्यक्रम को सफल बनाऐ। उक्त जानकारी वरिष्ठ नागरिक सम्मेलन होजाई सदर शाखा के सचिव विनोद बिहारी सिंह ने दी।