हिंदीभाषी समन्वय मंच ने 300 से अधिक पुस्तकें वितरित की


 

सिलचर से मदन सिंघल की रिपोर्ट

हिंदीभाषी समन्वय मंच, शिलचर के सौजन्य से बुधवार को मुक्तियोद्धा शिव प्रसाद राय मॉडल स्कूल, दुर्लभछोड़ा एवं मुक्तियोद्धा पीतांबर कुर्मी आदर्श विद्यालय, गंभीरा में माध्यमिक वर्ग के विद्यार्थियों के बीच हिंदी के महान साहित्यकार स्वर्गीय जयशंकर प्रसाद द्वारा रचित कृतियों की लगभग 300 से अधिक पुस्तकें वितरित की गईं।पुस्तक वितरण कार्यक्रम में मंच के कोषाध्यक्ष राजन कुंवर ने पुस्तकों की व्यवस्था व्यक्तिगत स्तर पर की। मंच के महासचिव दिलीप कुमार, हाइलाकांदी के वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र पांडेय, तथा स्थानीय संवाददाता हीरक वणिक भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।विद्यालयों की ओर से मुक्तियोद्धा शिव प्रसाद राय मॉडल स्कूल में प्रधान शिक्षक कुमारेश विश्वास, हिंदी शिक्षिका सरोज वर्मा और शिक्षक काली प्रसन्न कुर्मी ने सहभागिता निभाई, जबकि मुक्तियोद्धा पीतांबर कुर्मी आदर्श विद्यालय की ओर से प्रधान शिक्षक बृजेश पांडे, हिंदी शिक्षक वीरेंद्र कोइरी, और कार्यालय सहायक पूनम शाहू उपस्थित रहे।हिंदीभाषी समन्वय मंच के कोषाध्यक्ष राजन कुंवर पिछले कई वर्षों से अपने व्यक्तिगत प्रयासों से विभिन्न विद्यालयों में हिंदी पुस्तकों का वितरण कर हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।